कानपुर देहात में नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने हेतु थाना रसूलाबाद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने हेतु थाना रसूलाबाद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की इस कार्यवाही ने अपराध जगत में सनसनी फैला दी है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि बीते 10 अप्रैल को थाना रसूलाबाद पर एक व्यक्ति द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एक युवक के विरुद्ध नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था।मामले में आरोपी फरार चल रहा था।
पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।शनिवार को पुलिस टीम को मामले में सफलता हाथ लग गई।पुलिस ने दोपहर करीब 12.20 बजे मुखबिर की सूचना पर नामजद वांछित आरोपी विशाल कुमार गौतम निवासी रायपुर मौजा अटियारायपुर थाना रसूलाबाद को अंगदपुर तिराहे से गिरफ़्तार कर लिया।आरोपी को पूंछतांछ के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.