बरौर थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन,शिकायतों का किया गया निस्तारण
शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर बरौर थाने में नायब तहसीलदार तथा थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से जनसमस्याओं को सुना .

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर बरौर थाने में नायब तहसीलदार तथा थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से जनसमस्याओं को सुना।इस अवसर पर शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।बरौर थाने में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
यहां पर नायब तहसीलदार भोगनीपुर सूर्यप्रकाश,राकेश तथा थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा ने शिकायतों को सुना।इस अवसर पर शिकायतकर्ताओं ने राजस्व से संबंधित दो शिकायतें दर्ज कराई।नायब तहसीलदार तथा थाना प्रभारी ने शिकायतों को सुना।प्राप्त शिकायतों में एक का निस्तारण मौके पर कराया गया।वहीं शेष के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों तथा राजस्वकर्मियों को दिए गए।
नायब तहसीलदार सूर्यप्रकाश ने कहा कि थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पुलिसकर्मी व राजस्वकर्मी समय रहते मौके पर जाकर कराना सुनिश्चित करें।इस मौके पर एस आई कुलदीप कुमार,राजस्व निरीक्षक रामविलास पाल,राजस्वकर्मी अजीत सिंह,अखिलेश कुमार,रामविलास,श्याम सिंह, रजत कुमार आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.