कानपुर देहात में पत्नी की हत्या के आरोपित पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
कानपुर देहात में इलाज के दौरान पत्नी की हो रही थी मौतकानपुर देहात: शिवली थाना क्षेत्र में पति द्वारा ईंट से किए गए हमले में एक 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी।पुलिस ने फरार चल रहे आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।

- विवाद के दौरान पति ने पत्नी पर ईंट से किया था हमला
- कानपुर देहात में इलाज के दौरान पत्नी की हो रही थी मौत
कानपुर देहात में इलाज के दौरान पत्नी की हो रही थी मौतकानपुर देहात: शिवली थाना क्षेत्र में पति द्वारा ईंट से किए गए हमले में एक 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी।पुलिस ने फरार चल रहे आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।शिवली कोतवाली क्षेत्र के बसेही गांव की रहने वाली नेहा पाल की शादी शिवराजपुर के दुर्गापुर गांव निवासी अंकित के साथ हुई थी।
पारिवारिक कलह के चलते नेहा अपने मायके आ गई थी।19 जनवरी को अंकित बसेही आया,जहां दोनों के बीच फिर विवाद हुआ।आक्रोश में अंकित ने नेहा पर ईंट से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद नेहा के भाई विमल पाल ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया।
गंभीर चोटों के कारण 23 जनवरी को कानपुर में इलाज के दौरान नेहा की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मामले को गैर इरादतन हत्या में तब्दील कर दिया। कोतवाली प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एस आई अभिषेक सिंह की टीम ने आरोपित अंकित को प्रतापपुर खास के नहर पुल से गिरफ्तार किया। आरोपित को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.