कानपुर देहात में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो गिरफ्तार
कानपुर देहात के गजनेर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कानपुर देहात के गजनेर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये अपराधी एक दंपति के अपहरण की कोशिश में शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि 30 अगस्त 2025 को सिकंदरपुर लोहारी मार्ग पर एक कार सवार तीन लोगों ने स्कूटी से जा रहे दंपति को अगवा करने का प्रयास किया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सूर्यकांत चौरसिया उर्फ सूर्या और अर्जुन मिश्रा उर्फ कन्हैया को मुठभेड़ के बाद पकड़ा। दोनों घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। सूर्यकांत पर हत्या के प्रयास, लूट और अपहरण जैसे 7 मामले दर्ज हैं, जबकि अर्जुन के खिलाफ लूट, चोरी और डकैती सहित 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने उनके पास से एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और दो तमंचे भी बरामद किए हैं। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.