कानपुर देहात में पुलिस ने गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, आरोपी फरार
कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से ले जाए जा रहे 29 गोवंशों को बचाया।

- पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी
कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से ले जाए जा रहे 29 गोवंशों को बचाया।देर रात हाइवे पर खोजाफूल के पास इंस्पेक्टर महेश कुमार और एस आई चरण सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान यह कार्यवाही की गई है।
पुलिस को देखते ही ट्रक चालक और गोकश मौके से फरार हो गए।जांच में पता चला कि ट्रक में गोवंश अमानवीय तरीके से भरे गए थे।पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी गोवंशो को सुरक्षित गौशाला भेज दिया।
मामले में पुलिस ने ट्रक मालिक मो शादाब और शमीम अहमद के साथ साथ अज्ञात चालक और गोकश के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में गोवंश तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.