कानपुर देहात में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल
कानपुर देहात में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस महकमें में बड़ी संख्या में फेरबबल कर दिया है।उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने नियुक्त स्थान पर पहुंचने का आदेश जारी कर दिया गया है।

- जीतेंद्र तिवारी को सौंपा गया पुखरायां चौकी का प्रभार
- लक्ष्मण सिंह अब होंगे चौकी प्रभारी झींझक
- रामकिशुन वर्मा को दिया गया देवीपुर चौकी का प्रभार
- कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने किया फेरबदल
पुखरायां। कानपुर देहात में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस महकमें में बड़ी संख्या में फेरबबल कर दिया है।उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने नियुक्त स्थान पर पहुंचने का आदेश जारी कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार निरीक्षक शिव कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी झींझक थाना मंगलपुर से निरीक्षक अपराध थाना रूरा नियुक्त किया गया है।
वहीं निरीक्षक कृष्णानंद राय को पुलिस लाइन से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ,निरीक्षक धीरेंद्र सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना डेरापुर से निरीक्षक अपराध थाना डेरापुर,निरीक्षक जीतेंद्र कुमार को निरीक्षक अपराध थाना भोगनीपुर से पूर्व में अपराध शाखा किया गया स्थानांतरण निरस्त कर अतिरिक्त निरीक्षक थाना भोगनीपुर,निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ से निरीक्षक अपराध थाना अकबरपुर,निरीक्षक परवेज अली को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध थाना शिवली,निरीक्षक अखिलेश जायसवाल को निरीक्षक अपराध थाना अकबरपुर से अपराध शाखा,निरीक्षक अब्दुल कलाम को अतिरिक्त निरीक्षक थाना साइबर क्राइम से प्रभारी थाना साइबर क्राइम,निरीक्षक संजीव सिंह को निरीक्षक अपराध थाना शिवली से साइबर क्राइम,उपनिरीक्षक मो अकरम को पुलिस लाइन से थाना अकबरपुर किया गया।
उप निरीक्षक मो सूर्य प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा थाना अकबरपुर,उपनिरीक्षक भागमल को चौकी प्रभारी पामा थाना गजनेर से चौकी प्रभारी जैनपुर थाना अकबरपुर,उपनिरीक्षक सनत कुमार को प्रभारी आई जी आर एस शाखा से चौकी प्रभारी अमरौधा थाना भोगनीपुर,उपनिरीक्षक संजय दत्त वर्मा को थाना अकबरपुर से चौकी प्रभारी बारा थाना अकबरपुर,उपनिरीक्षक शोभित कटियार को चौकी प्रभारी अमरौधा थाना भोगनीपुर से थाना रूरा,उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रूरा से चौकी प्रभारी झींझक थाना मंगलपुर,उपनिरीक्षक राजेश कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी पामा थाना गजनेर,उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा थाना अकबरपुर से थाना अकबरपुर,उपनिरीक्षक रामकिशुन वर्मा को चौकी प्रभारी जैनपुर थाना अकबरपुर से चौकी प्रभारी देवीपुर थाना भोगनीपुर,उपनिरीक्षक आनंद कुमार को चौकी झींझक थाना मंगलपुर से चौकी प्रभारी बाघपुर थाना शिवली किया गया।
उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मैथा थाना शिवली, उपनिरीक्षक जीतेंद्र तिवारी को चौकी प्रभारी मैथा थाना शिवली से चौकी प्रभारी पुखरायां थाना भोगनीपुर,उपनिरीक्षक उमेश कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी पुखरायां थाना भोगनीपुर से चौकी झींझक थाना मंगलपुर,उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी बाघपुर थाना शिवली से चौकी प्रभारी बिरहुन थाना रसूलाबाद,उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह चौहान को थाना अकबरपुर से चौकी प्रभारी भाऊपुर थाना शिवली,उपनिरीक्षक दयानंद झा को पुलिस लाइन से प्रभारी आई जी आर एस,उपनिरीक्षक गुरेंद्र प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी भाऊपुर थाना शिवली से थाना मंगलपुर,उपनिरीक्षक धर्मेंद्र मलिक को चौकी प्रभारी देवीपुर थाना भोगनीपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रूरा,उपनिरीक्षक रंजीत सिंह को पुलिस लाइन से थाना रनियां,उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार रंजन को चौकी प्रभारी बारा थाना अकबरपुर से थाना मंगलपुर उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना रनियां,उपनिरीक्षक रमेश चंद्र को थाना भोगनीपुर से चौकी प्रभारी बिहारघाट थाना डेरापुर,उपनिरीक्षक रामवीर सिंह को चौकी प्रभारी बिहारघाट थाना डेरापुर से थाना भोगनीपुर,तथा उपनिरीक्षक विश्वेंद्र मलिक को चौकी प्रभारी बिरहुन थाना रसूलाबाद से थाना साइबर क्राइम नियुक्त किया है।समस्त को तत्काल प्रभाव से अपने नियुक्त स्थान पर पहुंचने का आदेश जारी कर दिया गया है।
क्यों किया गया फेरबदल?
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति का मानना है कि यह फेरबदल कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने और अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद करेगा। नए अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने और आम जनता को सुरक्षा का अहसास कराने के निर्देश दिए गए हैं।
तत्काल प्रभाव से लागू आदेश
सभी स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस फेरबदल से कानून व्यवस्था में सुधार होगा और अपराधियों में खौफ पैदा होगा। वे नए अधिकारियों से अपेक्षा करते हैं कि वे अपने क्षेत्रों में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.