कानपुर देहात में पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार,पुलिस पर फायरिंग के बाद बाएं पैर में लगी गोली
कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में थाना डेरापुर पुलिस ने डेरापुर रूरा मार्ग पर एक टप्पेबाज को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

- पुलिस कार्यवाही में जुटी
कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में थाना डेरापुर पुलिस ने डेरापुर रूरा मार्ग पर एक टप्पेबाज को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान थाना रूरा क्षेत्र के नैरंगाबाद लालपुर निवासी शाहरुख के रूप में हुई है।क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह के मुताबिक बीती शनिवार रविवार की मध्यरात्रि रुटीन चेकिंग के दौरान आरोपी बाइक से जा रहा था।पुलिस को देखकर वह भागने लगा।बाइक फिसलने से वह गिर गया।कच्चे रास्ते से पैदल भागते समय उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस की जवाबी कार्यवाही में उसके बाएं पैर में गोली लगी।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 बोर का तमंचा,दो जिंदा कारतूस और 2250 रुपए नगद बरामद किए हैं।पुलिस पूंछतांछ में आरोपी ने जिले में कई जगह टप्पेबाजी करना स्वीकार किया है।
जुलाई में रसूलाबाद कस्बे की एक बैंक में टप्पेबाजी की वारदात भी उसने कुबूल की है।आरोपी के विरुद्ध थाना अकबरपुर तथा सिकंदरा में लूट और गैंगस्टर समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि आरोपी को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेजा जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.