कानपुर देहात: प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कानपुर देहात जनपद में 25, 26 और 27 मार्च को भव्य आयोजन किए जाएंगे। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयुक्त ग्राम्य विकास एवं नोडल अधिकारी गौरी शंकर प्रियदर्शी और जिलाधिकारी आलोक सिंह ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल ईको पार्क माती पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने आयुक्त ग्राम्य विकास को कार्यक्रम स्थल पर होने वाले आयोजनों की विस्तृत जानकारी दी। आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल का भौतिक निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यक्रम का आयोजन किया जाए और सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं।
आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ पेयजल, प्रकाश, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक इंतजामों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा विभागवार तैयारियों की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
भव्य आयोजन की रूपरेखा:
प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, स्टॉल, फूड कोर्ट, रोजगार मेला, आरोग्य मेला, ऋण वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे। यह आयोजन 25, 26 और 27 मार्च को सभी जनपदों में किया जाएगा।
मौके पर उपस्थित अधिकारी:
इस दौरान पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, डीसी एनआरएलएम गंगाराम, डीसी मनरेगा और संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे। इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को जनता के सामने प्रदर्शित किया जाएगा तथा लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जागरूक भी किया जाएगा।
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, अरविंद मिश्र के निर्देशन में और अपर पुलिस महानिदेशक…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में लगभग आठ साल बाद जिले के अंदर सरप्लस…
कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवली थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना…
कानपुर देहात में तीन पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे पुलिस महकमे…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात।शिक्षकों के मसीहा,शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले श्री कांत द्विवेदी जी…
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर…
This website uses cookies.