पुखरायां।कानपुर देहात में बीते शुक्रवार की रात्रि फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई।वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना अंतर्गत ऊईछा गांव का है।यहां के रहने वाले किसान रामवीर 45 वर्ष बीते शुक्रवार की रात्रि खेतों में खड़ी फसल की रखवाली करने गए थे।वह मुडेरा सतौरा मार्ग किनारे खेत में चारपाई डाल कर लेटे हुए थे।
इसी बीच मिट्टी खनन में लगे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हे कुचल दिया।जिसके चलते उनकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौका पाकर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पति की मौत की खबर पाकर उसकी पत्नी रानी देवी बदहवास हो गई।जबकि पुत्र अवनीश,आदित्य,निखिल का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।फरार चालक की तलाश की जा रही है।
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। "यह देश है वीर जवानों का" की धुन पर देशभक्ति के…
कानपुर देहात। भोगनीपुर के सरदार गेस्ट हाऊस में शनिवार को 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के विचार…
पुखरायां। शनिवार को भोगनीपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने…
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज तहसील मैथा में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान…
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने आज तहसील रसूलाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान…
एडीओ पंचायत कार्यालय से अटैच कई सफाई कर्मचारी काट रहे हैं मलाई, भीषण गर्मी में…
This website uses cookies.