कानपुर देहात में बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में मिले अज्ञात शव की तीसरे दिन भी नहीं हो सकी पहचान
कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र के शेरपुर तरौंदा मार्ग पर स्थित बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में बुधवार को मिले अज्ञात शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

- पुलिस ने तेज किए शिनाख्त के प्रयास
- पुलिस बोली दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र के शेरपुर तरौंदा मार्ग पर स्थित बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में बुधवार को मिले अज्ञात शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस की टीम स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से अज्ञात शव के शिनाख्त में जुटी हुई है।
पुलिस का कहना है कि जल्द शिनाख्त कर ली जाएगी।बताते चलें कि बीते बुधवार की शाम थाना क्षेत्र में वर्षों से बंद पड़ी एक सरिया फैक्ट्री में बने 12 फीट गहरे चैंबर में एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक का सड़ी गली अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास कराए थे परन्तु शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी थी।तत्पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और शव के शिनाख्त में जुट गई थी।
शुक्रवार को भी पुलिस शव की शिनाख्त कराने में लगी रही।पुलिस ने सोशल मीडिया,चौराहों,आसपास के जिलों में शव के हुलिए की फोटो भेजी।थानों व जिलों में लापता युवकों के फोटो से हुलिए के आधार पर मिलान की कोशिश की,परंतु पुलिस को मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी।प्रभारी निरीक्षक शिवनारायन सिंह ने बताया कि शव के शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।जल्द शिनाख्त कर ली जाएगी।मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.