कानपुर देहात में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने की पुलिस की नई पहल
कानपुर देहात में चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने एक नई पहल शुरू की है।इस पहल के तहत जिले से बाहर जाने पर नागरिकों को अपने घर या प्रतिष्ठान को बंद करने से पहले थाने में सूचना देनी होगी।पुलिस अधीक्षक ने सभी नागरिकों को एक खुला पत्र जारी किया है

- मूसानगर पुलिस ने गांव गांव जाकर लोगों को किया जागरूक
पुखरायां।कानपुर देहात में चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने एक नई पहल शुरू की है।इस पहल के तहत जिले से बाहर जाने पर नागरिकों को अपने घर या प्रतिष्ठान को बंद करने से पहले थाने में सूचना देनी होगी।पुलिस अधीक्षक ने सभी नागरिकों को एक खुला पत्र जारी किया है।इसमें उन्होंने कहा है कि जो लोग कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं,वे जाने से पूर्व नजदीकी थाने या चौकी में इसकी जानकारी दे दें।पुलिस ऐसे बंद घरों और प्रतिष्ठानों पर विशेष नजर रखेगी।पुलिस का मानना है कि नागरिकों के सहयोग से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा इस नई पहल से जहां एक ओर पुलिस की निगरानी प्रभावी होगी वहीं दूसरी ओर चोरों में भी डर का माहौल रहेगा।इसी के अनुपालन के क्रम में शुक्रवार को मूसानगर थाना पुलिस ने मूसानगर कस्बा,शेरपुर घार व सनाया खेड़ा गांव में मुनादी करवाई तथा घरों के बाहर कॉपी चस्पा कर लोगों को जागरूक किया।इस मौके पर थाना प्रभारी शिवनारायन सिंह,एस आई नंदलाल,एस आई श्रीराम पटेल समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.