कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ अज्ञात कार सवारों ने एक स्कूटी सवार दम्पति का अपहरण कर लिया। इस दौरान अपहृत महिला ने किसी तरह चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों की घेराबंदी देख आरोपी महिला के पति और अपनी कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
क्या है पूरा मामला?
घटना बीती 30 अगस्त को सिकंदरपुर और लोहारी गांव के बीच हुई। पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कूटी सड़क पर पड़ी हुई है। चौकी प्रभारी पामा तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे, जहाँ उन्हें जानकारी मिली कि कुछ अज्ञात कार सवार एक दंपत्ति को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए हैं। कुछ देर बाद, घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर रेखा नामक महिला मिली, जिसने बताया कि वह और उनके पति सूबेदार (निवासी बखरिया, थाना घाटमपुर, कानपुर नगर) को तीन-चार अज्ञात लोगों ने जबरन अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में बैठा लिया था। रेखा ने बहादुरी दिखाते हुए चलती कार से छलांग लगा दी, जिससे उन्हें चोटें आईं।
पति को छुड़ाने में ग्रामीणों की मदद
महिला द्वारा मदद के लिए चिल्लाने और ग्रामीणों द्वारा घेराबंदी करने पर आरोपी घबरा गए। वे घटनास्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर, रूपपुर और मनेथू के बीच, अपनी कार को पीड़ित सूबेदार के साथ छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस की प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि दंपत्ति सरवन खेड़ा में पान मसाला खरीदने के लिए रुके थे, जहाँ कार सवारों ने महिला के साथ अभद्रता की थी। महिला ने इसका विरोध करते हुए उन्हें डाँट लगाई थी। पुलिस को आशंका है कि इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस की कार्रवाई
गजनेर थाना प्रभारी, जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में लूटपाट, वसूली या पुरानी रंजिश जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। पीड़िता रेखा की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: पुखरायां के पटेल नगर स्थित श्री सिध्देश्वर महादेव मंदिर में बुढ़वा…
कानपुर देहात: खेल निदेशालय के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कानपुर देहात में…
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश कारागार एवं सुधार सेवा विभाग में बंदी रक्षक के पद…
कानपुर देहात: कस्बे के पटेल नगर मोहल्ला स्थित श्री महाबलेश्वर हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल…
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईपीएस…
कानपुर देहात - कानपुर देहात जनपद में आज मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला संख्या-216 का आयोजन किया…
This website uses cookies.