G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ अज्ञात कार सवारों ने एक स्कूटी सवार दम्पति का अपहरण कर लिया। इस दौरान अपहृत महिला ने किसी तरह चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों की घेराबंदी देख आरोपी महिला के पति और अपनी कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
क्या है पूरा मामला?
घटना बीती 30 अगस्त को सिकंदरपुर और लोहारी गांव के बीच हुई। पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कूटी सड़क पर पड़ी हुई है। चौकी प्रभारी पामा तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे, जहाँ उन्हें जानकारी मिली कि कुछ अज्ञात कार सवार एक दंपत्ति को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए हैं। कुछ देर बाद, घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर रेखा नामक महिला मिली, जिसने बताया कि वह और उनके पति सूबेदार (निवासी बखरिया, थाना घाटमपुर, कानपुर नगर) को तीन-चार अज्ञात लोगों ने जबरन अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में बैठा लिया था। रेखा ने बहादुरी दिखाते हुए चलती कार से छलांग लगा दी, जिससे उन्हें चोटें आईं।
पति को छुड़ाने में ग्रामीणों की मदद
महिला द्वारा मदद के लिए चिल्लाने और ग्रामीणों द्वारा घेराबंदी करने पर आरोपी घबरा गए। वे घटनास्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर, रूपपुर और मनेथू के बीच, अपनी कार को पीड़ित सूबेदार के साथ छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस की प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि दंपत्ति सरवन खेड़ा में पान मसाला खरीदने के लिए रुके थे, जहाँ कार सवारों ने महिला के साथ अभद्रता की थी। महिला ने इसका विरोध करते हुए उन्हें डाँट लगाई थी। पुलिस को आशंका है कि इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस की कार्रवाई
गजनेर थाना प्रभारी, जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में लूटपाट, वसूली या पुरानी रंजिश जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। पीड़िता रेखा की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
This website uses cookies.