कानपुर देहात में बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी,दो युवकों की मौत
कानपुर देहात में बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर जाने से दो युवकों की मौत हो गई।परिजनों ने अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत होने की आशंका जताई है।
- परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस जांच में जुटी
पुखरायां। कानपुर देहात में बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर जाने से दो युवकों की मौत हो गई।परिजनों ने अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत होने की आशंका जताई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के जोत गांव का है।
यहां के रहने वाले अमित 21 वर्ष और जसविंदर 18 वर्ष गेहूं की फसल में पानी लगाने के वास्ते डभारी गांव स्थित खेत में गए थे।घर लौटने के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी।जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और काफी देर तक खड्ड में ही पड़े रहे।वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर परिजनों को सूचना दी।दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जहां पर मौजूद इमरजेंसी चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत अमित को मृत घोषित कर दिया वहीं जसविंदर को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के पश्चात कानपुर रेफर कर दिया गया।रास्ते में जसविंदर की भी मौत हो गई।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं परिजनों ने अज्ञात वाहन की टक्कर लगने की आशंका जताई है।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।तहरीर मिलने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.