कानपुर देहात में बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त में,भेजा गया जेल
कानपुर देहात के डेरापुर में शुक्रवार की रात्रि पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली एक बाइक को रोककर पूंछतांछ करने पर पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की है।पुलिस ने बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर में शुक्रवार की रात्रि पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली एक बाइक को रोककर पूंछतांछ करने पर पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की है।पुलिस ने बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि मंगलपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक को आता देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया और बाइक के नंबर प्लेट के बारे में पूंछा तो युवक टालमटोल करने लगा।कड़ाई से पूंछतांछ करने पर युवक ने बाइक चोरी के होने की बात कुबूल कर ली।पुलिस ने बाइक और युवक को अपने हिरासत में लेते हुए बाइक के चेचिस नंबर को ई चालान ऐप के माध्यम से चेक किया तो बाइक के स्वामी का नाम सुभेंद्र पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम नगला दयाली मामन हिम्मतपुर इटावा सामने आया है।वहीं युवक की पहचान राम मोहन पुत्र पवन कुमार निवासी ग्राम रतनियापुर थाना डेरापुर के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि बाइक के संबंध में 14 फरवरी को इटावा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और बाइक को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया है।