कानपुर देहात में बाजार करने निकले युवक का दूसरे दिन नाले में मिला शव,परिजनों में मचा कोहराम
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। भाऊपुर बाजार करने निकले एक 32 वर्षीय युवक का शुक्रवार सुबह नाले में शव मिला है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
मृतक की पहचान सबलपुर बिठूर निवासी मानसिंह के पुत्र वीरेन्द्र सिंह के रूप में हुई है।वीरेन्द्र गुरुवार की शाम करीब 4 बजे पत्नी अर्चना,पुत्र आयुष 12 वर्ष,पुत्री नैंसी 9 वर्ष,आयुषी 6 वर्ष,काव्या 3 वर्ष के साथ सामान खरीदने भाऊपुर बाजार गया था।सामान की खरीददारी करने के पश्चात उसने पत्नी बच्चों को घर वापस भेज दिया परंतु वीरेन्द्र देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
शुक्रवार सुबह भिखरपुर नौबस्ता गांव के पास नाले में शव मिलने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।इंस्पेक्टर क्राइम शीलेंद्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तहरीर मिलने पर अग्रिम की जाएगी।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात: कंटेनर चालक पर हेराफेरी का आरोप, मालिक ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.