जिला पंचायत सदस्य औंगी ने बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं का शुभारंभ कर किया भूमिपूजन
भैरों शाहजहाँपुर गहलौं व नरसूझा ग्रामपंचायत में औगी जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र पाल के द्वारा बहुप्रतीक्षित परियोजना व नाला का शुभारंभ किया गया

कानपुर देहात,अमन यात्रा : भैरों शाहजहाँपुर गहलौं व नरसूझा ग्रामपंचायत में औगी जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र पाल के द्वारा बहुप्रतीक्षित परियोजना व नाला का शुभारंभ किया गया. भैरों शाहजहांपुर में बरसों पुराने प्राचीन श्री कृष्ण मेला स्थल पर कई ग्राम पंचायतों से बारिश का पानी आता था क्षेत्रीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था सालों से लोगों की मांग थी कि यहां पर नाला बने जिसको औगी जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र पाल ने तीन सौ मीटर नाले का भूमि पूजन कर इस परियोजना का शुभारंभ किया, जिससे गांव व क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीँ नरसूझा ग्राम पंचायत में सात सौ मीटर नाले का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया वहीं उनके द्वारा बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किया जा रहा है।
शनिवार को सतेंद्र पाल ने सर्वप्रथम मैंथा विकासखंड के प्रमुख धार्मिक स्थल श्रीकृष्ण रहस्य लीला स्थल पहुंचे और जनता की समस्यायें सुनी। इसके बाद उन्होंने कई बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं की आधार शिला रखी ग्रामवासियों ने उन्हें मुँह मीठा कराकर फूल मालाओं से स्वागत किया जिसमे वासुदेव पाल, मंजुल शुक्ला प्रधानपति गहलौं जर्वी ,रामशंकर प्रधान देवीपुर, रामकेश पाल मास्टर साहब, मनइया, गोपाल अजीतपाल,शुशील पाल, नीरज पाल, राजू,शुल्तान गौतम, प्रदीप गौतम, दीपक गुप्ता, नरेश सिंह चौधरी,गिल्लू पांडेय, पुत्तन अवस्थी, जयवीर सिंह निषाद आदि लोग मौजूद रहे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.