कानपुर देहात: प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, महिला कल्याण विभाग ने आज कानपुर देहात में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ईको पार्क माती में नवनिर्मित बालिका वाटिका का शुभारंभ किया। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और बालिकाओं के सम्मान और पर्यावरण जागरूकता के लिए वृक्षारोपण किया।
ईको पार्क माती में, विभागीय प्रदर्शनी स्टॉल पर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया, जहाँ नवजात बालिकाओं के परिवारों को बेबी केयर किट वितरित की गई। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 7 लाभार्थियों को लैपटॉप भी वितरित किए गए। राज्यमंत्री ने सखी वन स्टॉप सेंटर की रेस्क्यू वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव ने बालिकाओं और महिलाओं के लिए सुरक्षा संबंधी नियमों और कानूनों के बारे में जागरूकता फैलाई। उन्होंने महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं, जैसे कि निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, समूह की महिलाएं, आशा बहू, एएनएम और जिला प्रोबेशन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, अरविंद मिश्र ने आज थाना देवराहट का औचक निरीक्षण…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। मर्जर और पेयरिंग को लेकर चल रही बहस में कुछ लोग इतने…
कानपुर – जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई ने आठ वर्षीय…
कानपुर देहात पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर आज आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम बलियापुर में कोल्ड ड्रिंक पीने से मना…
This website uses cookies.