कानपुर देहात में बियर की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से लाखों का नुकसान
कानपुर देहात के रसूलाबाद झींझक तिराहा स्थित बियर की दुकान में बीती सोमवार की देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।दुकान के अंदर सो रहे अवध नारायण ने आग की लपटें देख शोर मचाया।जिससे आसपास के लोग जाग गए

- सेल्समैन की सूझबूझ से बची जान,पुलिस जांच में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद झींझक तिराहा स्थित बियर की दुकान में बीती सोमवार की देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।दुकान के अंदर सो रहे अवध नारायण ने आग की लपटें देख शोर मचाया।जिससे आसपास के लोग जाग गए।ग़श्ती पर तैनात पवन मोबाइल के सिपाही और होमगार्ड ने बड़ी सूझबूझ से अवध नारायण को सुरक्षित बाहर निकाला।घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।सेल्समैन ने बताया कि आग इनवर्टर बैटरी के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।जिसमें लाखों रूपये का नुकसान हुआ है।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि सेल्समैन ने दुकान के अंदर शटर खोलने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहा।पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने संयुक्त रूप से स्थित पर काबू पाया।मामले की जांच की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.