पुखरायां। कानपुर देहात में शनिवार को मानसिक रूप से बीमार बीते 5 जून से लापता बुजुर्ग का कंकाल खेत में मिलने से आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फैल गई।सूचना पर पुलिस तथा फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के अमौली कुर्मियान का है।यहां के रहने वाले संजय कटियार पुत्र राम आसरे उम्र करीब 56 वर्ष का बीते कुछ दिनों से दिमागी संतुलन ठीक न होने की वजह से उपचार चल रहा था।बीते 5 जून को वह बिना किसी को बताए घर से कहीं चले गए थे।काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कहीं पता नहीं चला तो पत्नी मंजू देवी ने बीते 8 जून को पति संजय कटियार की गुमशुदगी संबंधी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बुजुर्ग की तलाश शुरू की थी।शनिवार को बुजुर्ग संजय कटियार का कंकाल खेत में मिलने से लोगों में दहशत फैल गई।मृतक के कपड़ों से शव की शिनाख्त की गई।घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस फोर्स तथा फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए तथा छानबीन की।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।मृतक संजय कटियार मूल रूप से सिकंदरा थाना क्षेत्र के औंडेरी का रहना वाला था तथा पिछले डेढ़ साल से सपरिवार अपनी ससुराल अमौली कुर्मियान में आकर रहने लगा था।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मृतक का दिमागी संतुलन ठीक न होने की बात सामने आई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की छानबीन की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां: कस्बे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना कुमारी के पुत्र अमित कुमार आदित्य का…
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भाई…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की…
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी…
कानपुर देहात। अकबरपुर स्थित संविलयन विद्यालय बिगाही में आयोजित नारी शिक्षा चौपाल में पुलिस अधीक्षक…
कानपुर देहातl मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील…
This website uses cookies.