कानपुर देहात में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।यहां पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने शराब के नशे अपने ऊपर पेट्रोलियम पदार्थ डालकर आग लगा ली।उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में बुजुर्ग की मौत हो गई।घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है।यहां के बंदरहा गांव निवासी 70 वर्षीय तुलाराम ने शनिवार शाम करीब 7.30 बजे खेत में जाकर पहले खूब शराब पी इसके बाद अपने ऊपर पेट्रोलियम पदार्थ डालकर आग लगा ली।घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए रसूलाबाद सीएचसी ले जाया गया।
जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया।रास्ते में बुजुर्ग की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों से घटना के बाबत जानकारी जुटाई।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक तुलाराम के परिवार में 8 पुत्रियां और एक पुत्र है।पुत्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल इटावा गया हुआ था।सात बेटियों की शादी हो चुकी है।सबसे छोटी पुत्री का 4 अप्रैल को तिलक व 22 अप्रैल को शादी होनी है।
मृतक तुलाराम गांव में सब्जी की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।तुलाराम की मौत से परिवार में मातम छा गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। "यह देश है वीर जवानों का" की धुन पर देशभक्ति के…
कानपुर देहात। भोगनीपुर के सरदार गेस्ट हाऊस में शनिवार को 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के विचार…
पुखरायां। शनिवार को भोगनीपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने…
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज तहसील मैथा में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान…
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने आज तहसील रसूलाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान…
एडीओ पंचायत कार्यालय से अटैच कई सफाई कर्मचारी काट रहे हैं मलाई, भीषण गर्मी में…
This website uses cookies.