कानपुर देहात में बुजुर्ग महिला ने पुत्र पर नशे की हालत में दुष्कर्म का लगाया गंभीर आरोप
कानपुर देहात में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है।बरौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक बुजुर्ग महिला ने अपने ही पुत्र पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

- रिपोर्ट दर्ज,पुलिस जांच में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है।बरौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक बुजुर्ग महिला ने अपने ही पुत्र पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 60 वर्षीय महिला ने बुधवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीते मंगलवार की रात करीब 10 बजे जब वह अपने घर के बाहर लेटी हुई थी।तभी उसका बेटा रविशंकर नशे की हालत में घर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया।पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही,थानाध्यक्ष अमिता वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष अमिता वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर उन्होंने मौके पर जांच पड़ताल की है।महिला की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।पीड़ित महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है।पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.