कानपुर देहात: बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियों के तहत आज, 20 फरवरी 2025 को जनपद के सभी 79 परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों के सीलबंद पैकेट रवाना किए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) बृजभूषण चौधरी के नेतृत्व में यह प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई।
सुबह 6 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया:
डीआईओएस बृजभूषण चौधरी के निर्देशानुसार, उनकी टीम सुबह 6 बजे अकबरपुर इंटर कॉलेज में एकत्रित हुई। डीआईओएस चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, एडीआईओएस कुलदीप वर्मा, और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया। वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ प्रश्न पत्रों के पैकेटों का मिलान किया गया और उन्हें विभिन्न रूटों पर रवाना किया गया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम:
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्रों के पैकेट सशस्त्र पुलिस बल की निगरानी में भेजे गए। सभी पैकेट बंद बसों में सुरक्षित रूप से पहुंचाए गए। डीआईओएस चौधरी ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। प्रश्न पत्रों को डबल लॉक वाली अलमारी में सुरक्षित रखा जाएगा और स्ट्रांग रूम स्टेटिक मजिस्ट्रेट के हवाले रहेगा।
रात्रि में भी सुरक्षा व्यवस्था:
डीआईओएस चौधरी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर रात्रि में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। परीक्षा केंद्र के कर्मचारी भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सचल दलों द्वारा रात्रि में भी परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की जाएगी।
एडीआईओएस ने दिए सख्त निर्देश:
एडीआईओएस कुलदीप वर्मा ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिम्मेदार होंगे।
प्रश्न पत्रों की सुरक्षा पुलिस के हवाले:
आज से प्रश्न पत्रों की सुरक्षा पुलिस बल के हवाले रहेगी। डीआईओएस चौधरी ने बताया कि उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती के लिए सूचना भेज दी है।
कानपुर देहात में बीती शुक्रवार की रात यमुना नदी में एक अज्ञात युवक का शव…
कानपुर देहात : पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविंद मिश्रा के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात…
सिकंदरा थाने में आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम फाइनेंस दुष्यंत कुमार मौर्य ने…
कानपुर देहात : आज, जिलाधिकारी आलोक सिंह ने तहसील डेरापुर में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण…
कानपुर देहात। भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज जनपद कानपुर देहात…
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने गुरुवार देर शाम पुलिस महकमे में बड़ा…
This website uses cookies.