कानपुर देहात में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में अमराहट थाने में तैनात मुख्य आरक्षी संतोष यादव की मौत हो गई।हादसे में लोडर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।मृतक संतोष झांसी जिले के मोठ थाना क्षेत्र के सारन गांव के रहने वाले थे और हाल ही में अमराहट थाने में तैनाती पाई थी।वे पुलिस लाइन से थाने में आमद दर्ज कराने के लिए निजी कार से निकले थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुर गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे एक लोडर से टकरा गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में चली गई,जहां सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को सीधी टक्कर मार दी।भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और संतोष यादव की मौके पर ही मौत हो गई।कार की टक्कर से लोडर भी पलट गया,जिसमें सवार राकी 28 वर्ष निवासी लोकमन मोहाल कानपुर नगर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृत आरक्षी के शव को कब्जे में लेते हुए घायल को पहले मेडिकल कॉलेज भेजा।जहां से उसे गंभीर हालत में कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया।हादसे की सूचना मिलते ही मृतक संतोष यादव के परिजन मौके पर पहुंचे।पत्नी दीपा यादव,पुत्री ज्योति और पुत्र विष्णु का रो रो कर बुरा हाल था।परिजनों के मुताबिक संतोष का वर्ष 2006 में सिपाही के पद पर चयन हुआ था और वर्तमान में वे अमराहट थाने में मुख्य आरक्षी के पद पर कार्यरत थे।
क्षेत्राधिकारी अकबरपुर संजय वर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।हादसे में शामिल ट्रेलर की तलाश की जा रही है।हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।पुलिस सभी पहलुओं पर घटना की जांच कर रही है।
कानपुर देहात: रसूलाबाद क्षेत्र में राशन वितरण में बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने…
राजेश कटियार ,कानपुर देहात: बेसिक शिक्षा विभाग में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।…
लखनऊ: राजधानी की प्रमुख आवासीय कॉलोनी DLF गार्डन ग्रीन सिटी में आज DLF रेजिडेंट वेलफेयर…
कानपुर देहात: डेरापुर में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने…
कानपुर देहात: पुखरायां स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर के मालिक सत्येन्द्र अग्रवाल के बेटे ऋषभ अग्रवाल…
धाता, फतेहपुर: पृथक बुंदेलखंड राज्य की चिर-प्रतीक्षित माँग को लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चलाए…
This website uses cookies.