कानपुर देहात: कानपुर देहात में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, आलामचंदपुर, लालपुर में 13 दिवसीय प्लास्टिक उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी आलोक सिंह ने किया।
महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया कदम
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपायुक्त, जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया कि महिलाओं को कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से उनकी आय में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के साथ-साथ महिलाओं को मशीनरी भी मुद्रा लोन आदि योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन ने सभी प्रतिभागियों को गंभीरता से प्रशिक्षण लेने और अपनी आय में वृद्धि करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में 23 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है और भविष्य में अन्य को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण के बाद मार्केट से प्राप्त रॉ मैटेरियल से उत्पादन कर बढ़ाएंगी आय
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु मार्केट से प्राप्त रॉ मैटेरियल को निर्धारित उत्पादन में बनाकर अपनी आय में वृद्धि करेंगे। यह प्रशिक्षण, प्रशिक्षक इंद्रजीत सिंह द्वारा दिया जाएगा।
महिलाओं को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र मोहम्मद सऊद ने महिलाओं को उनके कार्य में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार गंगाराम, अग्रणी जिला प्रबंधक राकेशकुमार, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री ने भी महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
कानपुर देहात : जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की…
कानपुर देहात: उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकंदरा की छठी कक्षा की छात्रा जोया को एक दिन…
जालौन। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित की…
रिपोर्ट तरुण भार्गव, चकिया, चंदौली। स्थानीय विकास खंड मुख्यालय पर शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय रबी…
पुखरायां। कानपुर देहात में बीती गुरुवार की देर रात शादी समारोह से लौटते समय सड़क…
जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों और पटलों…
This website uses cookies.