कानपुर देहात में महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
आज सर्किट हाउस माती के सभागार में श्रीमती अनीता गुप्ता, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

- राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अनीता गुप्ता ने की अध्यक्षता, योजनाओं के प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन पर दिए निर्देश
कानपुर देहात : आज सर्किट हाउस माती के सभागार में श्रीमती अनीता गुप्ता, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त (स्वतः रोजगार), सहायक श्रमायुक्त, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रतिनिधि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रतिनिधि जिला पंचायतराज अधिकारी, प्रतिनिधि जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रतिनिधि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रतिनिधि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी और महिला थाना कानपुर देहात के प्रभारी थानाध्यक्ष शामिल थे।
बैठक के दौरान श्रीमती अनीता गुप्ता ने सभी अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और उनके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के मां बनने से संबंधित आंकड़े उपलब्ध कराए जाएं। इसके अलावा, उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर, आंगनवाड़ी केंद्र जिठरौली और कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय पुखरायां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया।
यह बैठक जिले में महिलाओं और बालिकाओं के कल्याण से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और उन्हें और प्रभावी बनाने के लिए आयोजित की गई थी। श्रीमती गुप्ता ने अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और जनता तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.