कानपुर देहात : आज सर्किट हाउस माती के सभागार में श्रीमती अनीता गुप्ता, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त (स्वतः रोजगार), सहायक श्रमायुक्त, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रतिनिधि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रतिनिधि जिला पंचायतराज अधिकारी, प्रतिनिधि जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रतिनिधि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रतिनिधि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी और महिला थाना कानपुर देहात के प्रभारी थानाध्यक्ष शामिल थे।
बैठक के दौरान श्रीमती अनीता गुप्ता ने सभी अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और उनके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के मां बनने से संबंधित आंकड़े उपलब्ध कराए जाएं। इसके अलावा, उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर, आंगनवाड़ी केंद्र जिठरौली और कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय पुखरायां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया।
यह बैठक जिले में महिलाओं और बालिकाओं के कल्याण से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और उन्हें और प्रभावी बनाने के लिए आयोजित की गई थी। श्रीमती गुप्ता ने अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और जनता तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.