कानपुर देहात में मां के ननिहाल न ले जाने पर किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
कानपुर देहात से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।यहां 15 साल की एक किशोरी ने अपनी मां द्वारा ननिहाल ले जाने से मना करने पर नाराज होकर फांसी लगा ली।घटना से परिजनों में चीख पुकार मच गई।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना कानपुर देहात के सट्टी थाना अंतर्गत पचलख गांव की है।यहां पर रहने वाली पप्पी देवी शनिवार को अपने मायके रूरा थाने के कस्तूरी पुरवा गई थी
पुखरायां। कानपुर देहात से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।यहां 15 साल की एक किशोरी ने अपनी मां द्वारा ननिहाल ले जाने से मना करने पर नाराज होकर फांसी लगा ली।घटना से परिजनों में चीख पुकार मच गई।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना कानपुर देहात के सट्टी थाना अंतर्गत पचलख गांव की है।यहां पर रहने वाली पप्पी देवी शनिवार को अपने मायके रूरा थाने के कस्तूरी पुरवा गई थी।उसकी 15 वर्षीय पुत्री नेहा भी उसके साथ जाना चाहती थी।लेकिन उसकी मां पप्पी देवी ने उसे मना कर दिया।जिस बात से नाराज होकर नेहा दिन भर रोती रही।
शाम को जब नेहा का भाई मोहित खेत में काम करने गया था तो नेहा ने घर के अंदर छत के कुंडे फांसी लगा ली।जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।देर रात जब मोहित खेत से लौटा तो उसने अपनी बहन को फांसी पर लटका देख शोर मचाया।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना प्रभारी शिवशंकर ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मां के साथ ननिहाल न जा पाने से नाराज होकर किशोरी द्वारा आत्महत्या की बात सामने आई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांचकर कार्यवाही की जाएगी।