कानपुर देहात में मानसिक तनाव के चलते युवक ने की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी
कानपुर देहात में संतान न होने से परेशान एक 35 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।मृतक युवक असलम सफीक अहमद शिवली थाना क्षेत्र के साकेत नगर मोहल्ला स्थित कांशीराम कॉलोनी का निवासी था।पुलिस की जांच में सामने आया है कि असलम की शादी 12 वर्ष पहले मुन्नी के साथ हुई थी

पुखरायां।कानपुर देहात में संतान न होने से परेशान एक 35 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।मृतक युवक असलम सफीक अहमद शिवली थाना क्षेत्र के साकेत नगर मोहल्ला स्थित कांशीराम कॉलोनी का निवासी था।पुलिस की जांच में सामने आया है कि असलम की शादी 12 वर्ष पहले मुन्नी के साथ हुई थी।लेकिन दंपति के कोई संतान नहीं थी।परिवार के सदस्यों ने बताया कि गृह कलह के चलते असलम कुछ दिनों से तनाव में था।शायद इसी कारण उसने यह कदम उठा लिया।असलम घर से निकला और चौबेपुर शिवली मार्ग पर स्थित विनोद पांडेय के खेत की मेड पर पहुंचा।जहां उसने शीशम के पेड़ पर मफलर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना मृतक के भाई नूर आलम ने पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।असलम की मौत की खबर से पत्नी मुन्नी,मां मीना और भाई अफजल,नूर आलम,आसिफ,शाहरुख का रो रो कर बुरा हाल था।शिवली कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.