अधिवक्ता नरेंद्र सिंह सिसोदिया के निधन पर किया गया शोकसभा का आयोजन
कानपुर देहात जनपद के मवई मुक्ता ग्राम निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र सिंह सिसोदिया का निधन हो गया इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री मुलायम सिंह यादव ने बताया किवरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र सिंह सिसौदिया के निधन पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर छा गई.

अकबरपुर, सुशील त्रिवेदी : कानपुर देहात जनपद के मवई मुक्ता ग्राम निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र सिंह सिसोदिया का निधन हो गया इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री मुलायम सिंह यादव ने बताया किवरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र सिंह सिसौदिया के निधन पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर छा गई मुलायम सिंह यादव एडवोकेट पूर्व महामंत्री जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात की अगुवाई में शोक सभा का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर कानपुर देहात में उनके चेंबर में किया गया.
ये भी पढ़े- राजकीय महाविद्यालय में मनाया जा रहा है त्रिमासीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान
इस मौके पर उन्होंने बताया कि बाबूजी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे वह ग्राम मवई मुक्ता जनपद कानपुर देहात के मूल निवासी थे और उन्होंने कानपुर से वकालत शुरू की थी अपने पीछे दो अधिवक्ता पुत्रों एवं एक पुत्री छोड़ गए हैं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके निधन पर शोक प्रकट किया गया उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई इस मौके पर सुबोध नारायण त्रिपाठी, रमेश चंद्र सिंह गौर , रविंद्र नाथ मिश्रा,जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान,अब्दुल सलाम , ओंमकार सिंह भदौरिया,अशोक कुमार संखवार ,चंद्रिका प्रसाद पाल ,रामसनेही कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह ,जितेंद्र बाबू ,अनूप सिंह, सुभाष चंद्र ,विश्वनाथ सिंह , अखिलेश शुक्ला, अभय सिंह यादव, सतीश चंद्र आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.