कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु थाना गजनेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।पुलिस ने मासूम बालिका की हत्या व एस सी,एस टी मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सीधामऊ गांव में बीती बुधवार की रात शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी रेशमा,तीन वर्षीय पुत्री पुष्पा और उनके रिश्तेदार की 18 वर्षीय बेटी आरोही पर धारदार औजार फावड़े से हमला कर दिया था।हमले में आरोही की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जबकि पत्नी रेशमा और पुत्री पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गई थी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा,प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।गंभीर रूप से घायल पत्नी और पुत्री को उपचार के लिए अकबरपुर सीएचसी भेजा था।
जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।तत्पश्चात पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर हत्या व एस सी, एस टी जैसी संगीन धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी अवध बिहारी शुक्ला निवासी भूरेपुरवा नई बस्ती यशोदानगर पश्चिम पारा कानपुर नगर को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।आरोपी को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया।जहां से न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.