कानपुर देहात में मासूम बालिका की नाले में गिरकर मौत,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में गुरुवार को एक मासूम बालिका अपने घर के पास निकले नाले में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां पर बालिका की मौत हो गई।हादसे से घर में कोहराम मचा हुआ है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामला कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के उडनापुर गांव का है
पुखरायां। कानपुर देहात में गुरुवार को एक मासूम बालिका अपने घर के पास निकले नाले में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां पर बालिका की मौत हो गई।हादसे से घर में कोहराम मचा हुआ है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामला कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के उडनापुर गांव का है।यहां पर शुक्रवार की शाम अमित कुमार की पुत्री सुनैना उम्र करीब पांच वर्ष अपने घर के पास बने नाले को पार करते समय अचानक उसमे गिर गई।जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आनन फानन में गंभीर रूप से घायल बालिका को उपचार में लिए डेरापुर सीएचसी में भर्ती कराया।जहां पर बालिका की मौत हो गई।बालिका की मृत्यु की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।