उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

कानपुर देहात में मासूम भाई बहन की खेलते समय पानी भरे गड्ढे में गिरकर मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में सोमवार शाम पानी भरे गड्ढे में गिरकर मासूम भाई बहन की मौत हो गई।हादसे से घर में कोहराम मच गया।सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र का है

Story Highlights
  • पुलिस जांच में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात में सोमवार शाम पानी भरे गड्ढे में गिरकर मासूम भाई बहन की मौत हो गई।हादसे से घर में कोहराम मच गया।सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक महोबा के महोकंठ थाना क्षेत्र के अमानपुरा गांव निवासी इलाही बख्श और उनकी पत्नी शबीरा खातून दो साल से काशीपुर के ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहे थे।सोमवार को वे ईंट पाथ रहे थे।उनका बेटा रमजान 10 वर्ष व बेटी नाजरीन 07 वर्ष उनके पास में ही खेल रहे थे।खेलते खेलते दोनों गड्ढे में गिर गए।बच्चों को छटपटाते देख मजदूरों ने उन्हें गड्ढे से बाहर निकाला तथा उपचार के वास्ते नजदीकी अस्पताल ले गए।जहां पर दोनों की मृत्यु हो गई।परिजनों के मुताबिक भट्ठा मालिक ने परिसर में चार से पांच गड्ढे खुदवाए थे।करीब दो महीने से इलाही बख्श बच्चों के लिए खतरे की आशंका जताते हुए भट्टा मालिक से इन गड्ढों को हटाने की मांग कर रहे थे।परंतु मालिक ने उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया।लापरवाही के कारण उनके बच्चों की जान चली गई।कार्यवाहक थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामले की जांच की जा रही है।प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button