कानपुर देहात में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन,1578 मरीजों को मिला उत्तम उपचार
रविवार को जनपद कानपुर देहात के 30 ग्रामीण तथा 06 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया गया।जहां पर 33 चिकित्सको तथा 142 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा चिकित्सीय कार्य किया गया

- अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस एल वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रनियां तथा सरवन खेड़ा का किया निरीक्षण
पुखरायां।रविवार को जनपद कानपुर देहात के 30 ग्रामीण तथा 06 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया गया।जहां पर 33 चिकित्सको तथा 142 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा चिकित्सीय कार्य किया गया।747 पुरूषो तथा 638 महिलाओं सहित 1578 रोगियों का परीक्षण किया गया, जिसमें 193 बच्चे भी शामिल थे।इस दौरान 40 आयुष्मान कार्ड बनाये गये।
27 व्यक्तियों का कोविड एण्टींजन टेस्ट किया गया।45 रोगियों का मलेरिया कार्ड द्वारा जांच तथा 14 रोगियों की हेपेटाइटिस की जांच की गयी।22 व्यक्तियों की आंखों का परीक्षण किया गया,44 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया तथा 05 रोगियों को उपचार हेतु उच्च केन्द्रों पर संदर्भित कर एम्बुलेंस द्वारा भेजा गया।89 बुखार के रोगी 224 लीवर सम्बन्धी समस्याओं के 149 श्वसन सम्बन्धी समस्याओं 91 डायविटीज के रोगी सबसे अधिक 287 त्वचा सम्बन्धी रोगों के रोगी 11 खून की कमी के तथा 79 उच्च रक्तचाप के रोगियों को उचित परामर्श उपरांत उपचार प्रदान किया गया।वहीं इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस एल वर्मा ने रनियां तथा सरवन खेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वहां की साफ सफाई तथा चिकित्सा व्यवस्था को परखा तथा मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.