कानपुर देहात में मुठभेड़: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार,एक साथी फरार
कानपुर देहात के थाना अकबरपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुठभेड़ के दौरान एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए अपराधी की पहचान मनोज सिंह 28 वर्ष निवासी रेउरी थाना सचेंडी कानपुर नगर के रूप में हुई है।

- पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी
पुखरायां। कानपुर देहात के थाना अकबरपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुठभेड़ के दौरान एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए अपराधी की पहचान मनोज सिंह 28 वर्ष निवासी रेउरी थाना सचेंडी कानपुर नगर के रूप में हुई है।इस पर चोरी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं तथा गिरफ्तारी पर 25000 रूपये का इनाम घोषित था।
शुक्रवार भोर पहर बारा जोड़ कानपुर नेशनल हाइवे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे।जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की।इस दौरान बाइक फिसलने से वे गिर गए।जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर,एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी अकबरपुर ने बताया कि पुलिस द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।पकड़े गए आरोपी को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेजा जा रहा है और फरार साथी की तलाश के लिए सघन प्रयास किए जा रहे हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.