कानपुर देहात में मोटरसइकिल व मोपेड आपस में टकराई,चार लोग बुरी तरह घायल
कानपुर देहात में सोमवार शाम एक मोटरसाइकिल व मोपेड की आपस में टक्कर से चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है
- पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल
पुखरायां।कानपुर देहात में सोमवार शाम एक मोटरसाइकिल व मोपेड की आपस में टक्कर से चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के विषधन रोड पर रिवरी से पहले लखोटिया चौराहे के पास शाम करीब पांच बजे एक मोटरसाइकिल तथा मोपेड में आपस में जोरदार टक्कर हो गई।हादसे में मोटरसाइकिल में सवार सदा निवादा निवासी पूनम और उसका भाई श्यामू तथा मोपेड में सवार बिल्हौर थाना क्षेत्र के सिंघौली निवासी राम तीरथ और जगदीश कटियार बुरी तरह घायल हो गए।घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनिल कुमार,वरिष्ठ उप निरीक्षक राम सिंह मौके पर पहुंचे तथा सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भेजा।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है।