ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में बीते शनिवार की देर शाम एक मोबाइल विक्रेता की धारदार औजार से हत्या करने के पश्चात शव रजबहे में फेंके जाने के मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मंगलवार को हत्यारोपियों को मुखबिर की सूचना पर आलाकत्ल समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस पूंछतांछ में हत्यारोपियों ने मोबाइल विक्रेता की लूटपाट के बाद हत्या की बात स्वीकार की है।बताते चलें कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव अल्हनीपुर का रहने वाला पंकज कटियार 28 वर्ष सिकंदरा कस्बे में मोबाइल की दुकान चलाता था साथ ही वह जनसेवा केंद्र भी संचालित करता था।बीते शनिवार की देर शाम वह रोज की भांति दुकान बंद कर खाद की बोरी लेकर घर वापस जा रहा था कि रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने धारदार औजार से हमलाकर उसकी हत्या कर दी थी तथा शव नसीरपुर नहर किनारे रजबहे में फेंक दिया था।
घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय,क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था तथा घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे।पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का अभियोग दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।मामले में मंगलवार को पुलिस के हाथ सफलता लग गई।पुलिस ने विवेचना उपरांत साक्ष्य संकलन के आधार पर मामले में प्रकाश में आए आरोपियों 1 प्रांजुल उर्फ गोलू पुत्र राजेश कटियार निवासी अल्हनीपुर थाना सिकंदरा व नवनीत उर्फ भोला निवासी अल्हनीपुर थाना सिकंदरा,अभिजीत उर्फ बाबू पुत्र प्रमोद कटियार निवासी तमरापुर थाना सट्टी को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सूर्या ब्रिज कानपुर औरैया मार्ग से दबोच लिया।
पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद थैला में 360000 रुपए नगद,13 अदद क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड,मृतक का आधार व पैन कार्ड,एक अदद टैब,एक अदद मोबाइल व चार्जर,एक अदद बायोमेट्रिक मशीन,एक अदद बांका व हत्या में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल स्पलेंडर बरामद कर ली है।पूंछतांछ में हत्यारोपियों ने मोबाइल विक्रेता की लूटपाट के बाद हत्या की घटना को स्वीकार किया है।थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि मोबाइल विक्रेता की लूटपाट के बाद हत्या किए जाने के मामले में विवेचना उपरांत साक्ष्यों के आधार पर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।घटना में शामिल एक अन्य हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।शीघ्र उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.