कानपुर देहात में मोबाइल विक्रेता की धारदार औजार से हत्या,ग्रामीणों में फैली दहशत,पुलिस छानबीन में जुटी
कानपुर देहात से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है।यहां पर एक मोबाइल विक्रेता की धारदार औजार से हत्या कर दी गई।तत्पश्चात आरोपियों ने शव नहर के पास फेंक दिया।घटना की जानकारी मिलते ही युवक के घर में कोहराम मच गया।
- नहर के पास रजबहे में मिला शव,परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
बृजेंद्र तिवारी,पुखरायां। कानपुर देहात से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है।यहां पर एक मोबाइल विक्रेता की धारदार औजार से हत्या कर दी गई।तत्पश्चात आरोपियों ने शव नहर के पास फेंक दिया।घटना की जानकारी मिलते ही युवक के घर में कोहराम मच गया।परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर लूटपाट के बाद हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अल्हनीपुर गांव का है।यहां का रहने वाला पंकज कटियार 28 वर्ष सिकंदरा कस्बे में मोबाइल की दुकान चलाता था साथ ही जनसेवा केंद्र भी संचालित करता था।
शनिवार की शाम रोज की भांति पंकज दुकान बंद कर खाद की बोरी लेकर गांव जा रहा था।रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने धारदार औजार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।तत्पश्चात शव नसीरपुर नहर के पास राजबहे में फेंक दिया।घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय सी ओ सिकंदरा संजय वर्मा व थाना प्रभारी महेश कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू की।आस पास के लोगों से घटना के संबंध में पूंछतांछ की गई।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर संदेह जाहिर करते हुए लूटपाट के बाद हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से घटना को लेकर पूंछतांछ की गई है।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या की आंशका जाहिर की है।परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।हत्यारोपियों की तलाश में टीम गठित की गई है।जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।