कानपुर देहात में यमुना का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने जारी किया बाढ़ अलर्ट
संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए टीमें तैनात, कंट्रोल रूम भी सक्रिय

कानपुर देहात: कानपुर देहात में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश पर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दुष्यंत कुमार मौर्य ने बताया कि लगातार बारिश और हेमनपुर बैराज से छोड़े गए पानी के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है, हालांकि यह अभी भी खतरे के निशान से करीब 0.65 मीटर नीचे बह रहा है।
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पहले ही सभी बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया है। इसके अलावा, तहसीलदारों, राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों को प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की जनहानि को रोका जा सके।
आम जनता की सुविधा के लिए जिला स्तर पर एक बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में नागरिक टोल फ्री नंबर 1077 या मोबाइल नंबर 9044070030 और 9454416420 पर संपर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा करने और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.