कानपुर देहात: रूरा थाना क्षेत्र के भंवरपुर गांव में बीती रविवार की रात एक युवक का शव खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है। वह पिछले पांच साल से इसी खेत पर बने ट्यूबवेल की रखवाली कर रहा था। रविवार की रात वह घर से ट्यूबवेल जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन सोमवार सुबह तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने निकले। परिजनों को जब आकाश का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई विनोद कुमार ने आरोप लगाया है कि आकाश की हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है। परिजनों का कहना है कि आकाश का किसी से कोई विवाद नहीं था और इस तरह आत्महत्या करना संदिग्ध लगता है।
थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
पुखरायां।कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाए जाने…
पुखरायां।कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद के बड़ौदा ग्रामीण बैंक में एक बुजुर्ग किसान के साथ 90…
पुखरायां।कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर गांव में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री…
कानपुर देहात। शिवली पुलिस ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने, मारपीट करने और…
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम भंदेमऊ गांव में बुधवार को एक महिला…
This website uses cookies.