कानपुर देहात में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पत्नी से चल रहा था विवाद
परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस कार्यवाही में जुटी

कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के खनपना गांव में आज एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।मृतक की पहचान रामभूषण सिंह के 28 वर्षीय पुत्र यदुवीर उर्फ सानू के रूप में हुई है।
प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस को खनपना गांव में एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना प्राप्त हुई थी।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक यदुवीर उर्फ सानू का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।जिसके चलते पत्नी अपने मायके चली गई थी।बुधवार को यदुवीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.