कानपुर देहात में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में शुक्रवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया।सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
पुखरायां। कानपुर देहात में शुक्रवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया।सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र का है।यहां के रमऊ गांव का रहने वाला यूसुफ़ अली पुत्र मो सलीम उम्र करीब 28 वर्ष दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था।
जानकारी के मुताबिक वह शराब पीने का लती था।बीते कुछ दिनों पूर्व वह घर आया हुआ था।शुक्रवार करीब 11 बजे युसुफ़ ने सलेमपुर बंबा के पास पेड़ के सहारे गमछे का फंदा लगाकर फांसी लगा ली।जिससे उसकी मृत्यु हो गई।घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया।घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर जांच पड़ताल की।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।सूत्रों के मुताबिक मृतक की पत्नी करीब दो वर्षों से अपने बच्चों के साथ उससे अलग रह रही थी।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।