कानपुर देहात में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटककर की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।यहां पर एक 20 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

- पुलिस जांच में जुटी
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।यहां पर एक 20 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के लेवामऊ व बिरसिंहपुर गांव के पास का है।
मृतक की पहचान कुठौंद थाना क्षेत्र के दानापुर निवासी पप्पू यादव के 20 वर्षीय पुत्र छोटू के रूप में हुई है।छोटू ने शुक्रवार को लेवामऊ व बिरसिंहपुर गांव के बीच आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भींड मौके पर जमा हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतरवाया तथा जांच पड़ताल शुरू कर दी।मूसानगर के सनाया सालवान निवासी मृतक के मामा छोटे यादव ने मृतक की पहचान छोटू 20 वर्ष के रूप में की।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
घटना की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.