कानपुर देहात

कानपुर देहात में ‘योग संगम’ के साथ 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद कानपुर देहात में 'योग संगम' नामक एक भव्य योग अभ्यास कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

कानपुर देहात: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद कानपुर देहात में ‘योग संगम’ नामक एक भव्य योग अभ्यास कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम सामुदायिक भवन, इको पार्क, माती में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में जनसामान्य, स्कूली छात्र-छात्राएं, अधिकारी-कर्मचारी, योग शिक्षक और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

दीप प्रज्ज्वलन और वैदिक मंत्रों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद वैदिक मंत्रों और सूक्ष्म योग अभ्यासों का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में विभिन्न योगासनों, प्राणायाम और ध्यान का संयुक्त रूप से अभ्यास किया। कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम और उनके संबोधन का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया, जिसे सभी ने ध्यानपूर्वक देखा और सुना।

नोडल अधिकारी और जिलाधिकारी ने योग के महत्व पर डाला प्रकाश

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी एवं आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश, जी.एस. प्रियदर्शी, जिलाधिकारी आलोक सिंह, और मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। जी.एस. प्रियदर्शी ने योग को भारत की प्राचीन विरासत का हिस्सा बताते हुए इसके शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया और जिला प्रशासन की सराहना करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

जिलाधिकारी आलोक सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “योग दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन में स्वास्थ्य और अनुशासन का संदेश देता है।” उन्होंने जनपदवासियों से योग को अपनाने और दूसरों को प्रेरित करने की अपील की।

‘हरित योग’ के संदेश के साथ पौधरोपण और पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ। ‘हरित योग’ के संदेश को बढ़ावा देने के लिए नोडल अधिकारी और जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय गलुआपुर के बच्चों को पौधे प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके अतिरिक्त, 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों – आरोही सचान, मो0 फ़राज़ आलम, विदा फातिमा, नेहा देवी, किरण गुप्ता, और खुशी यादव – को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भी योग कार्यक्रमों का आयोजन

मुख्य कार्यक्रम के अतिरिक्त, जनपद की विभिन्न तहसीलों, विकास खंडों, ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में भी सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें आम जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन आयोजनों के सफल संचालन में जिला प्रशासन, आयुष विभाग और अन्य विभागों का विशेष योगदान रहा।

पौधरोपण के साथ ‘हरित योग’ को दिया बल

अंत में, नोडल अधिकारी जी.एस. प्रियदर्शी ने ‘हरित योग’ के संदेश को सुदृढ़ करने के लिए पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0के0 सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य, चेयरमैन प्रतिनिधि गुड्डन सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, जनपद स्तरीय अधिकारी, आम जनता और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: भाई ने पैसों के लिए की मां की हत्या,आरोपी फरार

राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…

10 hours ago

रनिया के कॉलेज में ‘मिशन शक्ति’ की गूंज: छात्रों को बताया साइबर अपराध से लड़ने का तरीका

कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…

11 hours ago

रनियां: बंद पड़ी फैक्ट्री में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…

11 hours ago

उर्वरक केंद्रों पर उप कृषि निदेशक का छापा, खाद वितरण में गड़बड़ी पर लगाई फटकार

कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…

11 hours ago

पुखरायां में छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…

12 hours ago

रसूलाबाद में लाखों की चोरी: घर में सेंधमारी कर उड़ाए जेवर और नगदी

कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…

12 hours ago

This website uses cookies.