कानपुर देहात में रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग पति पत्नी की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में रविवार सुबह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग पति पत्नी की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा है।मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के अंबियापुर स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग का है।यहां पर रविवार सुबह करीब आठ बजे रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय बुजुर्ग पति पत्नी की किसी ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई
- पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार सुबह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग पति पत्नी की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा है।मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के अंबियापुर स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग का है।यहां पर रविवार सुबह करीब आठ बजे रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय बुजुर्ग पति पत्नी की किसी ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।मृतकों की पहचान अंबियापुर निवासी गोपीलाल पुत्र घसीटे उम्र करीब 60 वर्ष व शिवदेवी पत्नी गोपीलाल उम्र करीब 58 वर्ष के रूप में कर सूचना परिजनों को भेजी गई।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों का बुरा हाल था।एस एस आई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में रेलवे लाइन पार करते समय किसी ट्रेन की चपेट में आ जाने से बुजुर्ग पति पत्नी की मौत की बात सामने आई है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।