मोदी काल में अब तक 5 लाख 35 हजार करोड़ के बैंक फ्रॉड हो चुके हैं : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

नई दिल्ली,अमन यात्रा : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी काल में अब तक ₹5,35,000 करोड़ के बैंक फ्रॉड हो चुके हैं.
राहुल गांधी ने कहा है कि 75 सालों में भारत की जनता के पैसे से ऐसी धांधली कभी नहीं हुई. लूट और धोखे के ये दिन सिर्फ मोदी मित्रों के लिए अच्छे दिन हैं. इससे एक दिन पहले भी राहुल ने केंद्र की मोदी सरकार को देश में बेरोजगारी बढ़ने का जिम्मेदार बताया था.
राहुल गांधी ने कहा था कि बेरोज़गारी के कारण आत्महत्या बढ़ीं. बेरोज़गारी किसके कारण बढ़ी? केंद्र सरकार इस बेरोज़गारी आपातकाल के लिए ज़िम्मेदार है.
ट्वीट के अलावा राहुल ने एक आर्टिकल भी शेयर किया है. जिसमें कहा गया था कि साल 2018 से लेकर साल 2020 के बीच बेरोजगारी और कर्ज की वजह से 25,000 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या कर ली.’
बुधवार को ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा था कि देश में बेरोजगारी के कारण कईं लोगों ने अपनी जान दे दी है. उन्होंने राज्यसभा में कहा कि इन सालों में दिवालिया होने और कर्ज में डूब जाने के कारण अपनी जान दे देने वालों की संख्या में इजाफा देखा गया है. ‘
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.