कानपुर देहात में लाठीचार्ज के आरोप में तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
पानी को लेकर हुआ था विवाद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाही

पुखरायां। कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुसरजापुर गांव में बीती रविवार की रात पानी के विवाद में हुए लाठीचार्ज के मामले में पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने तीन पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया गया है।घटना बीते रविवार रात की है जब कुसरजापुर गांव में पानी की टंकी खराब होने के कारण दलित समाज के लोग सरकारी हैंडपंप से पानी भरने गए थे।
यह हैंडपंप गांव के दूसरे समुदाय के लोगों के घर की बाउंड्री के अंदर लगा हुआ है।इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।दलित समाज ने मामले की सूचना पुलिस को दी।आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थित को समझने के बजाय उन पर ही लाठियां चला दीं।इस लाठीचार्ज में दो लोग घायल हो गए।माहौल बिगड़ने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे।मामला प्रशासन से जुड़ा होने के कारण एसडीएम देवेंद्र सिंह भी रात में ही मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की।
एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और पानी की समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।जिसमें पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए।इसके बाद कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने तीन पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.