कानपुर देहात में वांछित वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रसूलाबाद पुलिस ने शुक्रवार को एक पुराने मामले में वांछित चल रहे एनबीडब्ल्यू आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रसूलाबाद पुलिस ने शुक्रवार को एक पुराने मामले में वांछित चल रहे एनबीडब्ल्यू आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह पुत्र नत्थू निवासी भावनपुर थाना रसूलाबाद के विरुद्ध आयुध अधिनियम के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।मामले में आरोपी फरार चल रहा था।आरोपी धर्मेंद्र के विरुद्ध बीते 20 सितंबर को न्यायालय जे एम प्रथम कानपुर देहात द्वारा गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया था।
शुक्रवार को एस आई विमल कुमार व हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार ने छापामारी कर वांछित आरोपी को दबोच लिया।आरोपी को मेडिकल परीक्षण उपरांत न्यायालय भेज दिया गया है।