पुखरायां। कानपुर देहात में शनिवार को विद्युत बकायेदारों का विद्युत संयोजन विच्छेदन करने गई टीम के साथ कुछ लोगों ने गाली गलौज,मारपीट कर दी।मारपीट के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मामले में नौ नामजद तथा 10.12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने,गाली गलौज तथा मारपीट करने संबंधी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र का है।
अवर अभियंता सरवनखेड़ा मयंक सिंह राठौर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि शनिवार को सरकारी टीजी 2 राजेंद्र कुमार गुप्ता मय टीम शिवनारायण,निर्मल,केशव यादव,आदित्य तिवारी व राहुल मिश्रा के साथ मनेथू गांव में विद्युत बकायेदारों का विद्युत संयोजन विच्छेदन के कार्य में लगे हुए थे।इसी दौरान गांव के छोटे,अरविंद,छोटू,दीपू,मुचनू, राजा,रोली,सनी उर्फ सेटी,ब्रजेश तथा 10.12 अज्ञात लोगों ने टीम के साथ गाली गलौज,मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान अकुशल श्रमिक निर्मल तथा शिवसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नौ नामजद तथा 10 से 12 अज्ञात के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने,गाली गलौज,मारपीट करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.