ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग की चपेट में आकर एक विवाहिता की मौत हो गई।मृतका की करीब तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी।घटना की सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दलिकपुर महाराजपुर की है।
यहां पर रविवार सुबह करीब 9.00 बजे रामप्रताप सिंह के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई।जिसकी चपेट में आकर पत्नी पूजा 23 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गई।आनन फानन में उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।जहां उसकी मौत हो गई।मृतिका की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व हुई थी।
मृतका का पति रामप्रताप सिंह खेती किसानी का काम करता है तथा उसके एक दो वर्ष की बेटी पलक है।घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस फोर्स व फोरेंसिक टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू की।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार अभिनय चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंचकर शव के पंचायतनामा की कार्यवाही की।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी ने बताया कि घटना का कारण अभी संदिग्ध है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।घटना की जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध…
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में संपन्न हुई 2nd सब जूनियर 50 बॉल्स क्रिकेट नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर…
कानपुर देहात: जनपद में 25 और 26 नवंबर को होने वाली निपुण असेसमेंट परीक्षा की…
पुखरायां : विकास खण्ड संदलपुर के मांडल ग्राम पंचायत जलालपुर डेरापुर में सोमवार को बंशीधर…
पुखरायां। कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती तीन दिन पूर्व…
पुखरायां। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत महिला…
This website uses cookies.